अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद दिल्ली प्रदेश द्वारा पूज्य आचार्य श्री श्रुत सागर जी महाराज के सानिध्य में भव्य स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन
25 अगस्त 2024 को राजधानी दिल्ली के सत्य साई ऑडिटोरियम में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद दिल्ली प्रदेश द्वारा पूज्य आचार्य श्री श्रुत सागर जी महाराज के सानिध्य में भव्य स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरिया, जिन्नपा गुंडे जी, आर एस एस के श्री जय भगवान गोयल जी,अध्यक्ष जीवन प्रकाश जी,महामंत्री उदयभान जी,दिलीप जी, बिजेंद्र कुमार जैन, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष,युवा परिषद सहित जैन समाज के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रतिभा सम्मान एवम परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन करने पर सभी ने दिल्ली अध्यक्षा सुनंदा जी एवम उनकी टीम को बधाई. दी ।