उज्जैन में सावन के तीसरे सोमवार को मिलेगा भक्तोँ को बड़ा इनाम , डमरू वादन का बनेगा  विश्व रिकॉर्ड 

0

उज्जैन में सावन के तीसरे सोमवार यानि 5 अगस्त 2024 पर निकलने वाली महाकाल की सवारी की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस सवारी में डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

 

उज्जैन के महाराजा महाकाल की सवारी प्रतिवर्ष सावन के प्रत्येक सोमवार को  निकाली जाती है ,

इस वर्ष पांच सोमवार पड़ने से पांच बार सवारी निकल रही है , महाकाल की तीसरी सवारी यानि 5 अगस्त 2024 के दौरान 1500 वादक डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी जोरो पर है

इस आयोजन को महाकाल की सवारी से पहले पहली बार आयोजित किया जा रहा है. 

सावन में महाकाल की तीसरी सवारी में बनेगा डमरुओं का विश्व रिकॉर्ड

 

महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का प्रिय वाद्य यंत्र डमरू बजाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी जोरों पर है वहीं पिछले सोमवार को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में 350 सदस्यीय पुलिस बैंड ने भोले के गीतों की धुनें बजाई थी.
सावन के माह प्रत्येक उज्जैन वासी भक्ति के रंग में  रंग जाता है

सावन के माह प्रत्येक उज्जैन वासी भक्ति के रंग में  रंग जाता है मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशनुसार प्रशाशन सवारी को भव्य रूप देने में लगा हुआ है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से प्रदेश के विभिन्न आदिवासी अंचलों के पारंपरिक लोक नृत्य दल के कलाकार भी महाकाल की सवारी में शामिल हो रहे हैं.
श्रावण मास में उज्जैन विशेष भक्ति भाव में डूबी रहती है. यहां देश-विदेश से आए भक्त भगवान महाकाल की आराधना में लीन रहते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी उपस्थित रहने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed