खाटू श्याम जी को मिले 100 करोड़ , राजस्थान सरकार की घोषणा
खाटू श्याम जी को मिले 100 करोड़ , राजस्थान सरकार की घोषणा
राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी तीर्थ के विकास के लिए राजस्थान की भजन लाल सरकार ने 100 करोड़ की राशि मंजूर की है ,
इस घोषणा से श्याम भक्तो में अपार उत्साह है , वाराणसी में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटू श्याम कॉरिडोर बनेगा,
राजस्थान के सीकर जिले में सीकर शहर से सिर्फ 43 किमी दूर खाटू गांव में एक हिंदू मंदिर खाटू श्याम जी के नाम से विख्यात है
भक्तों का मानना है कि मंदिर में बर्बरीक का असली सिर है, जो एक महान योद्धा थे, जिन्होंने कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान श्रीकृष्ण के कहने पर अपना सिर काटकर उन्हें गुरु दक्षिणा के रूप में अर्पित कर दिया था और बाद में श्री कृष्ण ने उन्हें श्याम नाम से पूजित होने का आशीर्वाद दिया।
हिन्दू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम जी ने द्वापरयुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएँगे।
बर्बरीक जी का शीश खाटू नगर (वर्तमान राजस्थान राज्य के सीकर जिला) में है इसलिए उन्हें खाटू श्याम बाबा कहा जाता है।