गुरु पूर्णिमा एवं सदगरू देव जन्म दिवस महोत्सव के पावन उपलक्ष्य में विशाल श्रीमद भगवद कथा 14 से 20 जुलाई तक

गुरु पूर्णिमा एवं सदगरू देव जन्म दिवस महोत्सव के पावन उपलक्ष्य में विशाल श्रीमद भगवद कथा 14 से 20 जुलाई तक फोगला आश्रम वृन्दावन में आयोजित होगी ,
कथा व्यास प्रसिद्ध कथा वाचक श्रदेय आचार्य श्री मृदुल कृष्णा गोस्वामी जी एवं श्रदेय आचार्य गौरव कृष्णा गोस्वामी जी रहेंगे ,

गुरु दीक्षा समारोह 20 जुलाई 2024 को प्रातः 9 से 12 बजे तक होगा एवम
गुरु पूर्णिमा महोत्स्व 21 जुलाई को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा ,
इस महोत्सव के यजमान का सौभाग्य धर्मशीला कुमारी प्रधानाध्यापिका देहरी रोहतास को प्राप्त हुआ है