नॉर्वे में रामकथा का भव्य आयोजन ७ से १४ जुलाई तक , मुरारी बापू के श्रीमुख से होगी रामकथा
नॉर्वे में रामकथा का भव्य आयोजन 7 से 14 जुलाई 2024 तक , मुरारी बापू के श्रीमुख से होगी रामकथा
अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामचरित मानस के कथा वाचक मुरारी बापू जी की 939 वीं रामकथा नॉर्वे में
7 से 14 जुलाई तक सम्पन्न होगी , नॉर्वे के ट्रोम्सो मैं इस भव्य कथा का आयोजन किया गया है।
प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 .30 तक कथा वा चन होगा ,
2 मार्च 1946 को गुजरात के भावनगर जिले के तलगर्दा गांव में मुरारी बापू का जन्म हुआ था ,
आपके पिता का नाम प्रभुदास हरियाणी एवं माता का नाम सावित्री बेन था ,
मुरारी बापू का परिवार हिन्दू वैष्णव परंपरा निम्बार्क सम्प्रदाय के अनुयायी है ,
बचपन से ही बापू ने कथा कहना शु रू कर दिया था
मोरारी बापू के दादा त्रिभुवनदास जी उनके गुरु थे और राम कथा की विशेषता से उन्होंने ही बालक मोरारी को शिक्षित किया ,