विख्यात जैन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 57 वां दीक्षा दिवस जैन समाज ने उत्साह से मनाया
विख्यात जैन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 57 वां दीक्षा दिवस जैन समाज ने उत्साह से मनाया
जैन समाज के महान आचार्य श्री विद्यासागर जी का देवलोक इसी वर्ष 18 फ़रवरी को डोंगरगढ़ मैं हो गया था ,
देवलोक के बाद प्रथम दीक्षा दिवस पर जैन अनुयाइयों ने आचार्य श्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
देश भर मैं अनेक जगह समारोह आयोजित किये गए
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जन्म कर्नाटका के बेलगाम में 10 अक्टूबर 1946 को एक दिगम्बर जैन परिवार में हुआ था
बचपन में विद्याधर के नाम से उनका लालन पालन हुआ , उनके तीन भाई थे , विद्याधर दूसरे नंबर पर थे ,
उनके सभी भाइओ ने उन्ही से जैन दीक्षा प्राप्त की है
मात्र 22 वर्ष की उम्र में विद्याधर ने अजमेर में 1968 में जैन आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज से जैनेश्वरी दीक्षा धारण की , और मुनि विद्या सागर बन गए ।