आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज का अंतिम सन्देश , आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज को दी संघ की कमान , दिया पट्टाचार्य पद
उनके बाद आचार्य विशुद्ध सागर जी को संघ का पट्टाचार्य नियुक्त किया जाये ऐसी उद्घोषणा भी की है
आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज जी महाराज ने देवलोक से पूर्व एक वीडियो के माध्यम से सम्पूर्ण देश एवं संघ को अपना अंतिम सन्देश दिया था , इसमें वो सभी को क्षमा करते हुए सभी से क्षमा भी कह रहे हैं ,