आषाढ़ पूर्णिमा के व्रत से होगी लक्ष्मी जी प्रसन्न , बदल जाएगी किस्मत कीजिये उपाय
आषाढ़ पूर्णिमा के व्रत से लक्ष्मी जी हो जाएँगी प्रसन्न , बदल जाएगी किस्मत , कीजिये उपाय
2024 की 20 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा का प्रारम्भ सायं 6 बजे से होगा , और ये रविवार 21 जुलाई को 3 .45 तक रहेगी ,
माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए उपवास के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें ,
माता लक्ष्मी की प्रिय वस्तुएं जैसे कमल का फूल , गुलाब की पंखुरिया , इत्यादि अर्पण करना चाहिए ,
माता लक्ष्मी के प्रसन्न होने पर आपको सुख समृद्धि प्राप्त होगी और जीवन सुखमय होगा ,
लक्ष्मी माता को बताशा , मखाने की खीर अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त करें , इससे माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा
उपवास के साथ पूर्ण मनोयोग से कनक धारा स्त्रोत का पाठ करें ,
आषाढ़ पूर्णिमा पर इन उपायों से आपका जीवन प्रकाश मय हो सकता है ,
ब्रह्म मुहूर्त या सूर्योदय के बाद किसी पवित्र नदी में स्नान के बाद पितरों का स्मरण कर उन्हें जल, काले तिल और कुश से तर्पण दें , तर्पण के साथ पितरों के लिए भोजन बनवाकर , पिंडदान , दान इत्यादि करना चाहिये इससे नाराज पितर भी खुश हो जाते हैं ,