जंगल वाले बाबा के नाम से विख्यात जैन संत मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज का 6 अगस्त को अवतरण दिवस
आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज द्वारा वीर सेवादल के प्रथम दीक्षित मुनि ।
जंगल वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध, जंगल में चातुर्मास करके जंगल में भी मंगल कर देते थे।
जीयो और जीने दो को जिन्होंने जीवन में उतार लिया है वे ही जंगल की साधना कर सकते है लगता है जिस तरह भगवान् महावीर जीयो और जीने दो की साधना के लिए ही साधक बनकर जंगल गए थे। उसी तरह मुनिश्री भी भगवान् महावीर का अनुकरण- अनुसरण करते हुए जंगल की साधना कर रहे थे ।
आप अस्वस्थ होकर भी साधना निरंतर करते रहे ,सबके संघर्ष ,उत्कर्ष और साधना में सहयोग देना ही आपका जीवन बन गया है। आपका एक फेफड़ा (Lungs) समाप्त हो जाने पर भी आपका स्वस्थ्य एवं शरीर इतना क्षीण हो जाना कि सोने उठने पर भी तकलीफ होना। ऐसे समय भी हजारों कि. मी. का विहार करना,आदेश का पालन करना और अपने मुनि व्रत में कोई दोष न आने देना अपने आप में बहुत बड़ा उदाहरण है। यह सब देख कर विश्वास हो गया कि साधना केलिए शारीरिक शक्ति ही नहीं बल्कि अपने अंदरकी शक्ति की भी आवश्यकता होती है।
आप द्रढ इच्छा शक्ति के धारी संत थे। संसार में आपके लिए कुछ भी असाध्य एवं असंभव नहीं है, आप द्रढ संकल्पि भी है, सहिष्णु वन समताधर शत्रु का भी कल्याण करने में कोई कसर नहीं छोड़ा, आपके लिए समय कम पड़ता है, जीवन छोटा लगता था। आप बहुत कम समय में बड़े बड़े काम करने के लिए की क्षमता रखते थे, द्रढ संकल्पी मुनिश्री कठिन से कठिन कार्य का यदि संकल्प ले लेते हैं तो उनका मनोबल मेरु के सामान ऊँचा हो जाता है वह कार्य सहज और सरल दिखाई देने लगता है। आपने 24 दिन के अन्दर 3 पंचकल्याणक और गजरथ महोत्सव करवाकर इतिहास बना दिया था।
पूज्य मुनिश्री की प्ररेणा से हजारों-लाखों लोगों ने शाकाहार को अपनाया, जुआ, मांस, मदिरा का त्याग किया। जिससे उनके जीवन को एक नई दिशा मिली। न केवल जैन समुदाय बल्कि हजारों जैनेतर बंधु उनके भक्त थे।उनके पास जो भी आता था उन्हें वह व्यसन मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा देते थे। उनके उपदेश से प्रभावित हो हजारों लोगों ने व्यसन त्याग किया और एक नया जीवन प्राप्त किया।
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री चिन्मय सागर जी की संलेखना समाधि 18 अक्टूबर 2019 को 06:18 मिनिट पर कर्नाटक में हो गयी थी परन्तु उनकी याद आज भी सभी के दिल में विराजमान है।